उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सेना से परमाणु हथियारों से कभी भी और कहीं भी हमला करने के लिए तैयार रहने को कहा है। उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की मानें तो उन्होंने यह बयान सैन्य प्रशिक्षण के मुआयने के दौरान दिया है। इस दौरान उन्होंने रॉकेट लॉन्चर को विकसित करने में लगी टीम से भी मुलाकात की है।

ऐसी है जानकारी
किम ने कहा कि दक्षिण कोरिया उसके खिलाफ परमाणु हमला करने पर विचार कर रहा है। ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए परमाणु हथियारों की तैनाती और इसके आक्रमण के लिए उनको तैयार रहना है। अधिकारियों को संबोधन में उन्होंने साफ तौर पर सेना को हर वक्त परमाणु हमला करने को तैयार रहने के लिए कहा। उन्होंने ये भी कहा कि उनके देश के दुश्मन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं।
इन्होंने लगा दिया है प्रतिबंध
याद दिला दें कि उत्तरी कोरिया की ओर से किए गए परमाणु परिक्षण के बाद अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा समिति ने उसपर प्रतिबंध लगा दिया है। रक्षा मामलों के जानकारों का मानना है कि उत्तरी कोरिया एक लॉन्ग रेंज मिसाइल को तैयार करने में लगा हुआ है, जो परमाणु हमला करने में सक्षम होगी। इसकी जद में अमेरिका भी होगा।
राष्ट्रपति की भी आलोचना की
गौरतलब है कि मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षामंत्री ने इस बाबत कहा था कि उत्तरी कोरिया संयुक्त राष्ट्र के प्रतिंबधों के बावजूद भी समुद्र में करीब 150 किमी दूर कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि जब अपने दुश्मनों को सबक सिखा देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की भी जमकर आलोचना की है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma