-अभी तक एक ही काउंटर से बेचे जाते हैं पीआरएस और यूटीएस टिकट

alllahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नार्दन रेलवे के अंर्तगत आने वाले फाफामऊ स्टेशन पर जल्द ही पीआरएस यानि के पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम काउंटर खुलने वाला है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यहां तक की प्रयाग स्टेशन से रिजर्वेशन काउंटर के लिए एक कर्मचारी का स्थानांतरण भी लखनऊ स्तर पर कर दिया गया है। बता दें कि स्टेशन पर महज एक काउंटर होने के कारण इसी पर टिकट संबंधी सारे कार्य किए जाते हैं। पीआरएस काउंटर खुल जाने से पैसेंजर्स को बड़ा फायदा होने वाला है। आम पब्लिक को रिजर्वेशन टिकट कराने के लिए ज्यादा मारामारी नहीं झेलनी होगी।

रोजना नब्बे से अधिक रिजर्वेशन

स्टेशन अधीक्षक अर्जुन तिवारी के मुताबिक लखनऊ स्तर पर पीआरएस काउंटर खोलने की पूरी तैयार की जा चुकी है। सिर्फ वहां से निर्देश आने की जरूरत है। काउंटर ड्यूटी के लिए प्रयाग स्टेशन से रिजर्वेशन क्लर्क हरि प्रसाद मौर्या का स्थानातंरण भी स्टेशन के लिए कर दिया गया है। स्टेशन पर रोजना रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या नब्बे से अधिक है। बता दें कि अभी तक इस स्टेशन पर रिजर्वेशन सुबह क्क् से चार बजे के बीच ही हो सकता है। खास बात यह भी है कि अभी तक एक ही काउंटर पर पीआरएस व यूटीएस टिकट बेचे जाते थे। इससे पैसेंजर्स को लम्बी लाइन में लगना पड़ता था। कई बार ट्रेन आ जाने पर उन्हें मजबूरी में बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती थी।

Posted By: Inextlive