-पटना नगर निगम की बैठक होटल में, 5 लाख रुपए खर्च

PATNA: एक साल में नगर निगम बोर्ड के किसी पहली मीटिंग में ऐसा नहीं हुआ कि सभी पार्षद एक स्वर में बोले कि एजेंडा पढ़ने करने की जरूरत नहीं है। सभी पास कर दीजिए। हम एक-एक एजेंडे से सहमत हैं। इसके बाद बैठक की कुछ औपचारिकताएं पूर्ण हुई और सभी पार्षद होटल के स्वादिष्ट भोजन को खाकर अपने-अपने घर लौट गए।

मुद्दों पर सभी पार्षदों ने बंद रखा मुंह

इससे पहले बांकीपुर अंचल के सभागार में आयोजित होने वाले किसी भी बोर्ड की बैठक में पार्षदों में जाम नाली, नाला, जलापूर्ति की समस्या, कचरा और गंदगी आदि मुद्दे छाए रहते थे। पार्षद अपने वार्ड में पब्लिक की एक-एक समस्या को मेयर और निगम अधिकारियों के समक्ष पेश करते रहे हैं। लेकिन मंगलवार को निगम के बजट बोर्ड बैठक में वार्डो की समस्याएं कम ही दिखीं। जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क आदि समस्याओं को लेकर गिने-चुने पार्षदों ने आवाज उठाने की कोशिश की। जिनके निस्तारण के लिए निगम के अफसरों ने आश्वासन देकर बैठक की औपचारिकता पूरी की। बैठक में डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने कहा कि बाकरगंज नाला से सटे एरिया में इन दिनों हजारों परिवारों का घरों में रह पाना असंभव हो गया है। बुडको ने वार्ड संख्या 37 और 28 के कई स्थानों पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया है।

Posted By: Inextlive