-पूर्वाचल में नहीं हैं कोई इन्क्यूबेटर

-2 सालों में 14 स्टार्टअप हुए रजिस्टर्ड

GORAKHPUR: पूर्वाचल में कोई इन्क्यूबेटर नहीं होने से शहर में स्टार्टअप योजना दम तोड़ती जा रही है। यूथ्स नए-नए आइडियाज के साथ काम तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इन्क्यूबेशन सर्टिफिकेट लेने में काफी कठिनाई हो रही है। जिसके कारण शहर में स्टार्टअप के तहत युवाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। स्टार्टअप योजना को लागू किए 2 साल का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक 14 लोगों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के कारण स्टार्टअप के लिए कितने लोगों ने एप्लीकेशन किया है यह क्लीयर नहीं हो सका। लेकिन अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक यह संख्या सौ से अधिक है। हालांकि जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र की ओर से इंक्यूबेटर लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है। पर इसके पूरे होने के बारे में कोई डेट बता पाना अधिकारियों के लिए भी मुश्किल काम है।

शहर में इंक्यूबेटर की प्लानिंग

इंक्यूबेटर सेंटर नहीं होने के कारण स्टार्टअप के लिए जो यूथ्स एप्लीकेशन करना चाहते हैं उन्हें काफी समस्या होती है। स्टार्टअप इंडिया के लिए नए आइडिया के बेस पर इंडस्ट्री के तहत प्रोडक्शन करना होता है। लेकिन पूर्वाचल में कोई इन्क्यूबेटर नहीं होने के कारण उन्हें इन्क्यूबेशन सर्टिफिकेट के लिए दूसरी जगहों पर दौड़ भाग करनी पड़ती है। यह प्रक्रिया इतनी जटिल है कि कुछ लोग इस दौरान हाथ खड़े कर दे रहे हैं।

फंड के नाम पर लोन की पहल

स्टार्टअप का सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी गवर्नमेंट से फाइनेंसियल सपोर्ट मिलना टेढ़ी खीर होती है। पेपर वर्क की एक लंबी सीरीज होने की वजह से इसकी शुरुआत भले ही कर दी जाए लेकिन अंजाम तक इसका पहुंचना मुश्किल होता है। स्टार्टअप के लिए रजिस्टर्ड एक शख्स ने बताया कि योजना के तहत गर्वनमेंट फंड के लिए काफी दौड़भाग की लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। फंड के नाम पर लोन के सुझाव दिए जा रहे थे जिसमें सब्सिडी भी नाममात्र की थी या कोई छूट नहीं मिल रही है। यही वजह है कि कुछ दिनों तक दौड़भाग करने के बाद लोग बैठ जा रहे हैं।

रजिस्टर्ड स्टार्टअप

1- एग्रीकल्चरल ग्रांड चैलेंज

11- स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन-

1-स्टार्टअप इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी प्रोटेक्शन

1-अटल टिंकरिंग लैब

यूपी में इन्क्यूबेटर

आईआईटी कानपुर

आईआईटी बीएचयू

आइआईएम लखनऊ, नोएडा कैंपस

श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड लखनऊ नोएडा कैंपस

केएनआईटी, सुल्तानपुर

अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफटेक्नोलॉजी

बीमटेक, अटल इंक्यूबेशन सेंटर

एमजेपी रोहेलखंड

आईबी हब्स

एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ

बेनेट यूनिवर्सिटी, नोएडा

एकेटीयू, लखनऊ

शहर में स्टार्टअप

-एग्रीकल्चरल ग्रांड चैलेंज-श्रीति पांडेय

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- आरसेंसियल फांडेशन

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- आरसेंसियल फांडेशन एचआर सर्विस

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन-बाजपेई टेलीकाम प्राईवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- डॉक्टरी दुनिया डॉट कॉम प्राईवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- फैब्रीक्यूर इंटरप्राइजेज प्राईवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- फ‌र्स्ट राइड बाइक प्राईवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- गेथीटेच्ड प्राईवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- गोरखपुर बॉयोसर्विस प्राइवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन- वीके साफ्ट प्राइवेट लिमिटेड

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन-यूथ बज्ज इडुकॉम एलएलपी

-स्टार्टअप इंटलेक्चुअल प्राइवेट प्रापर्टी- डॉक्टरी दुनिया डाटकॉम

-टिंकरिंग लैब- सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल

-स्टार्टअप इंडिया रिकागनीशन-ट्रू डील फारेक्स प्राईवेट लिमिटेड

स्टार्टअप पर लाभ

-इंडस्ट्री के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट

-टैक्स में छूट

-बिजली के बिल में छूट

-लेबर लॉ में छूट

-3 साल इनकम टैक्स छूट

-इनवेस्टमेंट पर कैपिटल गेन छूट

-पेमेंट पर 80 प्रतिशत तक छूट

-एक्सट्रा डिस्काउंट की भी उम्मीद

Posted By: Inextlive