AGRA 6 Jan. : जरूरी जनसुविधाओं की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारी आवास विकास के लोग पदम प्लाजा पर डटे हुए हैं. मंडे को धरना-प्रदर्शन कर नगर निगम के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया. अफसरों पर आवास विकास के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि उनके खस्ताहाल रोड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.


क्यों हो रहा है सौतेला व्यवहारहवन यज्ञ करने वालों में शिवशंकर शर्मा, दीपक अग्रवाल, योगेश चौधरी, जयराम कैन, शशिकांत अवस्थी, सुशील गुप्ता, मनीष जैन, मुकेश पालीवाल, सुधीर गोयल का कहना था कि उनके साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है यह समझ में नहीं आ रहा है। दूसरे कामों को पूरा करने के लिए नगर निगम व आवास विकास के पास काफी पैसा है लेकिन सबसे जरूरी रोड के लिए किसी भी डिपार्टमेंट के पास पैसा नहीं है।दुश्वार कर देंगे बैठनाधरना प्रदर्शन के दौरान आवास विकास एरिया की महिलाएं भी कम गुस्से में नहीं थीं। विरोध प्रदर्शन में पुरुषों के साथ खड़ी  महिलाओं  ने कहा कि यदि अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उनका बैठना मुश्किल कर देंगे।नाले की प्रॉ?लम को लेकर हंगामा
सिटी के परसोली एरिया के लोगों ने मंडे को नगर निगम में नाला निर्माण की मांग को लेकर काफी हंगामा काटा। लेकिन नगर निगम में कोई भी अधिकारी न मिलने के कारण लोगों को बैरंग ही लौटने को विवश होना पड़ा। लोगों का कहना था कि यदि ट्यूजडे को काम शुरू नहीं कराया गया तो लोगों को मजबूरन रोड पर उतरने को विवश होना पड़ेगा.

Posted By: Inextlive