GORAKHPUR :

रोडवेज बसेज के थ्रू रेग्युलर सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत की खबर है। अब वह एमएसटी लेकर म्0 किमी तक का सफर तय कर सकेंगे। इसके लिए परिवहन निगम ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। जल्द ही नई स्कीम के तहत एमएसटी बनने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इसका एक और फायदा यह है कि इससे पैसेंजर्स को किराया में ब्0 फीसद का फायदा होगा। स्मार्ट कार्ड के रूप में पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड हो चुके एमएसटी को टापअप कराकर यूज किया जा सकता है। अब तक अधिकतम फ्भ् किमी दूरी तक का ही एमएसटी बनता था। ऐसे में कम दूरी वाले रेग्युलर बस पैसेंजर्स को इसका फायदा नहीं मिल पाता था। भ्0 से म्0 किमी की दूरी तय करने वाले वाले देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के स्टूडेंट्स, बिजनेसमैन और नौकरीपेशा लोगों को रोज टिकट लेना पड़ता था।

Posted By: Inextlive