- मौसम के इस तरह के बदले रुख पर लोग हैरान, कई जगह पंखे भी चले

- अभी हवा का रुख बदलने से फिर एक बार चल सकती है शीत लहर

KANPUR: फ्राइडे् को मौसम का मूड इस कदर बदला कि मानों गरमी के दिन शुरू हो गए हों। धूप की तेजी ने लोगों को चकरा दिया, यहां तक कि सभी ऊनी कपड़े लोगों ने उतार दिए। कुछ जगह तो पंखे भी चलने लगे। मौसम के इस मिजाज का जिक्र भी लोगों के बीच रहा, साथ ही यह भी चर्चा रही कि अभी सर्दी एक बार पलट कर फिर आ सकती है। हालांकि फ्राइडे को मिनिमम टैम्प्रेचर ने पिछले 11 वर्षो में सबसे ज्यादा रहा। यानी 21 फरवरी की रात में सबसे ज्यादा गर्मी रही। मैक्सिमम टेम्प्रेचर भी 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम जानकारों के मुताबिक बादलों की वजह से मिनिमम टेम्प्रेचर लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है।

25 व 26 फरवरी को बारिश

सीएसए मौसम एक्सपर्ट रिसर्च फेलो विजय दुबे ने बताया कि दिन में तेज धूप निकलने की वजह से मैक्सिमम टेम्प्रेचर सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया है वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर बादलों की वजह से नार्मल से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है। हालांकि मौसम ऐसा हो गया हैस लेकिन अभी सर्दी गई न मानिए। 25 व 26 फरवरी को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के संकेत मौसम वेधशाला दिल्ली के सुपर कम्प्यूटर ने दिए है। इसके साथ ही अगर हवाओं का रुख बदला तो सुबह शाम शीतलहर भी चल सकती है।

22 फरवरी: पिछले वर्षो का टेम्प्रेचर

इयर मैक्सिमम मिनिमम

2009 28.9 13.5

2010 29.4 4.7

2011 24.2 10.5

2012 30.0 12.2

2013 27.0 9.2

2014 19.4 11.4

2015 27.4 16.6

2016 26.8 12.6

2017 27.0 10.7

2018 32.4 12.4

2019 29.0 16.8

Posted By: Inextlive