- 29 लोगों के खिलाफ जारी की गई आरसी

LUCKNOW: अवैध खनन कर बहुमंजिला इमारत और बेसमेंट बनाने वाले बिल्डरों के विरुद्ध आरसी जारी कर गई है। अवैध खनन के संबंध में 29 लोगों के विरुद्ध एक करोड़ 93 लाख 24 हजार 973 रुपए की आरसी जारी की गई है। 16 और 22 जुलाई को अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध वसूली पत्र जारी किया गया है।

कई नामी बिल्डर और स्कूल के खिलाफ आरसी जारी

अवैध खननकर्ताओं में पा‌र्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम टावर व दिल्ली पब्लिक स्कूल का नाम भी शामिल है। सबसे अधिक पा‌र्श्वनाथ डेवलपर्स के प्लाट नंबर 8/8 व 9/9 विभूति खंड में अवैध खनन के लिए 1 करोड़ 48 लाख 68 हजार रुपए की आरसी जारी की गई है। श्रीराम टावर को 4,08,240 लाख, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायबरेली रोड को 2,35,116 लाख, हीरा सिंह, मोहनलालगंज को 2,22,264 लाख, रामलाल जायसवाल, गंगाप्रसाद रोड को 60,480 हजार, हरीराम एवं बीके अग्रवाल अमीनाबाद को 56,448 हजार, सुनील कुमार निगम व अन्य, अमीनाबाद को 25,788 हजार, भानुप्रताप सिंह व अन्य चरमण्डी को 18,228 हजार, साधना सेठी, हीवेट रोड को 16,645 हजार, चंद्रमणि शुक्ला अमीनाबाद रोड को 13,020 हजार, निखिल कुमार एवं राजेश कुमार लाटूश रोड को 12,684 हजार, मो। उस्मान मकबूलगंज को 10,080 हजार, चंद्र प्रकाश ग भीर लाटूश रोड को 6,804 हजार, कनकिया रिनाइसेसा गोमतीनगर को 21,04,704 लाख, यूपी प्रोसेसिंग एंड कंस्ट्रक्शन गोमती नगर विस्तार को 5,77,920 लाख, एल्डिको हाउसिंग एंड इंडिया गोमती नगर को 1,62,700 लाख, दिल्ली पब्लिक स्कूल को 2,35,116 लाख, कैलाश गुप्ता एवं सरस्वती गुपता को 1,00,296 लाख, साधना को 67,200 हजार, रामकुमार बीकेटी को 63000, सदानंद सिंह एवं सरिता सिंह को 42,336 हजार, मदन मोहन गर्ग एवं मनमोहन गर्ग को 40,908 हजार, राजाराम वर्मा को 33,600 हजार, मारुफ अली एवं अन्य कैसरबाग को 10,584 हजार तथा मनोज कुमार गुप्ता शक्ति नगर को 6,720 हजार की आरसी जारी की गई है।

Posted By: Inextlive