- एआरओ र¨वद्र जुवांठा ने टिहरी विधायक धन सिंह नेगी को नोटिस किया जारी, 48 घंटे में मांगा जवाब

NEW TEHRI: लोकसभा सीट के एआरओ र¨वद्र जुवांठा ने एक शादी समारोह में दुल्हन को मांग टीका देने पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी को नोटिस जारी किया है. एआरओ ने 48 घंटे में टिहरी विधायक से जवाब मांगा है.

दुल्हन को दिया था मांग टीका

बीते रोज एक शादी समारोह में टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने दुल्हन को मांग टीका दिया था. विधायक ने अपनी फेसबुक वॉल पर भी मांग टीका संबंधी पोस्ट शेयर की थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव की निगरानी टीम ने इस पर रिपोर्ट तैयार कर एआरओ र¨वद्र जुवांठा को सौंपी. इस मामले में एआरओ र¨वद्र जुवांठा ने बताया कि टिहरी विधायक धन सिंह नेगी को नोटिस जारी किया गया है. उनकी फेसबुक वॉल पर इस संबंध में पोस्ट की गई थी. उनसे 48 घंटे में इस मामले पर जवाब मांगा है. वहीं मामले में विधायक का कहना है कि विधायक बनने के बाद से ही अपनी विधायक निधि से आर्थिक रूप से कमजोर और विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी में मांग टीका प्रदान करते हैं. विधायक बनते ही इस बारे में सार्वजनिक घोषणा की थी.

Posted By: Ravi Pal