नगर निगम और विद्युत विभाग की बिल को बढ़ रही तकरार

निगम की जमीन पर संचालित हो रहे बिजली विभाग के कई दफ्तर

Meerut। नगर निगम और विद्युत विभाग की बिल को लेकर रार बढ़ती जा रही है। दरअसल, 20 लाख रूपये से ज्यादा के बकाया पर महापौर कैंप कार्यालय और सूरजकुंड वाहन डिपो की बिजली काटे जाने से नाराज नगर निगम ने अब बुधवार को बिजली विभाग को 22 करोड़ रूपये के हाउस टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस जारी कर जल्द से जल्द भुगतान का आदेश दिया है।

निगम की जमीन पर दफ्तर

अपर नगरायुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के कई दफ्तर नगर निगम की जमीन में चल रहें हैं। जबकि अन्य कार्यालयों पर भी हाउस टैक्स का करीब 22 करोड़ रूपये बकाया है, जो जमा ही नहीं किया गया। इस बकाया राशि के लिए निगम कई बार ऊर्जा निगम को कह चुका है, लेकिन पिछले काफी समय से यह धनराशि जमा नहीं की गई है। जिस कारण ही ऊर्जा निगम को नोटिस भेजे जा रहे है।

Posted By: Inextlive