यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थिति का आंकड़ा नहीं कर रहे अपडेट

Meerut। यूपी बोर्ड में परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति के आंकड़ों को अपडेट न करने पर अब स्कूलों की क्लास लगेगी। वेबसाइट पर अपलोड न करने वाले ऐसे सौ से अधिक केंद्रों पर नोटिस दिया गया है, जिसमें डीआईओएस ने निर्देशित किया है कि सूचना को नियमित अपलोड कराया जाए।

आधे घंटे बाद ही दे सूचना

डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया था कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद अनुपस्थित व परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की सूचना को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बेवसाइट पर अपलोड किया जाए। इसकी सूचना उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल जमा करते समय संबंधित संकलन केंद्रों के जरिए कार्यालय को भेजी जाए। परीक्षा शुरू होने के बाद संकलन केंद्र के जरिए तो परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति डीआईओएस कार्यालय को दी जा रही है, लेकिन बोर्ड की बेवसाइट पर इसे अपलोड नहीं कराया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद डीआईओएस ने ऐसे सौ से अधिक केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर प्रतिदिन की उपस्थिति व अनुपस्थिति यूपी बोर्ड की बेवसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।

आखिरी मौका 20 तक

हाईस्कूल के सभी विषय व इंटर के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषय के आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक को 20 फरवरी तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसलिए केवल 20 फरवरी, बुधवार तक ही मौका है।

ऐसे विभिन्न केंद्रों को नोटिस दिया गया है, जिनके आंकड़े बेवसाइट पर समय से अपलोड नहीं हुए हैं। अगर अब भी केंद्र नहीं सुनते तो संबंधित कार्रवाई होगी।

गिरजेश कुमार, डीआईओएस

Posted By: Inextlive