-डाटा बैंक बनाने के लिए मांगी गई थी जानकारी

patna@inext.co.in

PATNA: स्वास्थ्य विभाग ने 79 प्राइवेट नर्सिग होम को नोटिस जारी किया है. इन संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 31 मई तक संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षकों का विवरण सरकार को मुहैया कराएं. यदि निर्धारित तिथि तक सरकार को वांछित सूचना नहीं दी जाती है तो वैसी स्थिति में संबंधित संस्थानों की मान्यता रद की जा सकती है.

सूत्रों ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली थी कि नर्सिग शिक्षकों की कमी की वजह से एक संस्थान के शिक्षक दूसरे संस्थानों को भी अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसा करना नियमों के विरूद्ध है. सूचना मिलने के बाद सरकार ने करीब सौ से अधिक संस्थानों को नोटिस भेज उनके यहां काम करने वाले शिक्षकों का ब्योरा तलब किया.

मान्यता हो सकती है रद

आदेश के बाद करीब 50 संस्थानों ने सरकार को संबंधित जानकारी मुहैया कराई. 70 संस्थानों ने आदेश का पालन नहीं किया. जिसके बाद इन संस्थानों को नए सिरे से बुधवार को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें स्पष्ट हिदायत दी गई है कि यदि संस्थान शिक्षकों का विवरण स्वास्थ्य विभाग को मुहैया नहीं कराते हैं तो यह माना जाएगा कि उनके यहां शिक्षकों की कमी है.

इस आधार पर सरकार संबंधित प्राइवेट नर्सिग संस्थानों की मान्यता रद करेगी. विभाग ने पटना के

साथ ही मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, दरभंगा, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, कटिहार, रोहतास, औरंगाबाद और जमुई में चलने वाले नर्सिग संस्थानों को नोटिस भेजा है.

Posted By: Manish Kumar