patna@inext.co.in

PATNA: पुलिस अपराधियों को सजा दिलाने में गंभीर नहीं है. इसका फायदा अपराधियों को मिल रहा है. हैरत की बात ये है कि जिस अपराधी ने डीएसपी और एसएचओ पर फायरिंग की थी उसमें भी पुलिस गंभीर नहीं है. दुल्हिन बाजार थाना की पुलिस ने 90 दिन के अंदर जटहा गिरोह का कुख्यात आरोपी गोलू पंडित के खिलाफ कोर्ट में जार्चशीट दाखिल नहीं की और उसे कोर्ट से जमानत मिल गई. इस मामले में डीएसपी पालीगंज ने काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने संबंधित जांचकर्ता रघुनाथ चौबे के खिलाफ वरीय अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.

डीएसपी-एसएचओ पर चलाई थी गोली

दुल्हिनबाजार पुलिस और बदमाशों के बीच 9 दिसंबर की शाम मुठभेड़ हुई थी. बदमाशों ने एसएचओ और पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे पर गोली चला दी. हालांकि दोनों इसमे बच गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलाई. इसमें पुलिस ने एक आरोपी गोलू पंडित को गिरफ्तार कर लिया.

Posted By: Manish Kumar