स्टनिसलास वावरिंका को हरा कर वर्ल्ड फर्स्ट रैंकिंग होल्डर टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए अब टाइटिल के लिए संडे को एंडी मरे से उनका सामना होगा.

दुनिया के नंबर एक टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविक ने फ्राइडे को लास्ट ईयर के चैंपियन स्टनिसलास वावरिंका को हरा कर 2015 ऑस्ट्रेलियन ओपन के मैन्स सिंगल्स  फाइनल में एंट्री कर ली. नोवाक का इस मैच के फाइनल में पहुंचने का फिफ्थ चांस है. अब टाइटिल के लिए जोकोविक का संडे को सामना ब्रिटेन के एंडी मरे से होगा.

सर्बियाई प्लेयर जोकोविक ने सेमीफाइनल में पांच सेट तक चले स्ट्रैगल से भरे मैच में फोर्थ रैंकिंग प्लेयर वावरिंका को 7-6,3-6, 6-4, 4-6, 6-0 से मैच में हराया. जोकोविक अब तक चार बार यहां (2008, 2011, 12, 13 ) टाइटिल जीत चुके हैं. अगर वह संडे को यहां जीत जाते हैं तो यह उनका यहां पांचवां और कुल दसवां ग्रैंडस्लैम टाइटिल होगा. वैसे मरे भी अभी तक चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन टाइटिल जीतने में सक्सेजफुल नहीं हुए हैं. 2013 के फाइनल में भी उन्हें जोकोविक के हाथों ही हार का मुंह देखना पड़ा था. मरे ने अभी तक सिर्फ दो ग्रैंडस्लैम टाइटिल ही जीते हैं.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth