DEHRADUN : स्टेट के 192 कॉलेज जल्द ही श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी से जुड़ जाएंगे. अभी तक यह सभी कॉलेज गढ़वाल युनिवर्सिटी से एफिलेटेड हैं. मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट द्वारा इस प्रस्ताव को संसद के शीतकालीन सत्र में रखा था. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जीओ जारी हो जाएगा.


जीओ के बाद जुड़ जाएंगे कॉलेजश्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी के गठन के बाद अभी तक एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड 192 कॉलेज श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी से नहीं जुड़ पाए थे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक्ट में युनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजेज उसी से जुड़े रहने का प्रावधान था। इस एक्ट के कारण सूबे में श्रीदेव सुमन विवि के गठन के बाद यह कॉलेज उससे नहीं जुड़ पा रहे थे। ऐसे में मिनिस्ट्री ने इन कॉलेजेज को श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी से एफिलिएट करने का प्रस्ताव बनाकर संसद के शीतकालीन सत्र में रखा। इन कॉलेजेज में टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली के लगभग 192 कॉलेज शामिल हैं।एचएनबी से एफिलिएटेड 192 कॉलेज के हमसें जुडऩे का प्रस्ताव संसद में रखा गया। इस मामले में सेंट्रल गवर्नमेंट ही जीओ जारी करेगी। उसके बाद यह कॉलेज श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी से जुड़ जाएंगे-डा। यूएस रावत, वीसी, श्रीदेव सुमन युनिवर्सिटी, टिहरी गढ़वाल।

Posted By: Inextlive