आजकल भविष्‍य निधि कार्यालय में कर्मचारियों को यूएएन नंबर देकर केवाइसी डाटा अपडेट करने का काम तेजी में चल रहा है. इस डाटा में जरूरी होगा कि बैंक एकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड की भी पूरी सूचना भरी जाए. इसको देखते हुए भविष्‍य निधि के जो अंशदाता हैं उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए भविष्‍य निधि कार्यालय ने पहल कर दी है.

लगवाए जाएंगे कैंप
जानकारी है कि कर्मचारियों के आधार कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय के हर प्रतिष्ठान में कैंप लगवाए जाएंगे. ताकि कर्मचारियों को कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. कैंप लगवाने की शुरुआत मोहद्दीपुर स्थित एक प्रतिष्ठान से हो चुकी है.
मोहद्दीपुर में लगा पहला कैंप
आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय वीवीबी सिंह ने बताया कि वह कार्यालय की ओर से शनिवार को मोहद्दीपुर स्थित एक प्रतिष्ठान में लगाए गए आधार कार्ड कैंप के उद्घाटन पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि बहुत से कर्मचारियों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है, इसलिए कार्यालय ने आधार कार्ड एजेंसी से संपर्क कर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्णय लिया, जिसकी शुरुआत हो गई है. 8 सितंबर सोमवार को भविष्य निधि कार्यालय में कैंप लगाया जाएगा, वहां भी कर्मचारी आकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. मोहद्दीपुर के कैंप में प्रवर्तन अधिकारी राधेश्याम श्रीवास्तव, एसएस मौर्या, अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, आशुतोष पांडेय व वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक देवेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma