आखिर इन बीजेपी के नेताओं को हो क्‍या गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेतावनी देने के बाद भी पार्टी के नेताओ का रवैया नहीं सुधर रहा है. अभी राजस्‍थान में विधायक प्रहलाद गुंजल का मामला शांत ही हुआ कि अब वहीं के एक और विधायक का धमकी भरा वीडियो सामने आया है. जिसमें वह वोटर को धमकी दे रहे हैं. हालांकि विधायक का कहना है कि यह उनका वीडियो नहीं है.


खाली करा दूंगा घरअब कोटा में हुए नगर निकाय चुनावों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. यह वीडयो है कोटा के लाडपुरा से विधायक भवानी सिंह राजावत का. जिसमें वह चुनावों के दौरान वोटर्स को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा है कि आजकल सब पता चल जाता है, किसे वोट दिया है. अगर कमल को वोट नहीं दिया तो मैं आप सबको घरों से बाहर फेंक दूंगा. अवैध तौर पर बने घरों को खाली करा दिया दूंगा. सबका सामान उनके घरों से बाहर फिंकवा दूंगा और कोई माई का लाल बचाने भी नहीं आ सकेगा.सभी राजनेता ऐसा ही करते
बीजेपी विधायक ने वोटर्स को धमकाने के मामले अपनी गलती मानने से इंकार कर रहे हैं. राजावत का कहना है कि चुनाव में सब कुछ चलता है. मैंने धमकी नहीं दी थी बल्िक बस यह कहा था कि हम तुम्हारी मदद कर रहे हैं और अगर तुम हमारी मदद नहीं करोगे तो तुम्हें रहने का हक नहीं है. देश के सारे राजनेता ऐसा करते हैं, मैने कुछ नया और गलत नहीं किया है. इस संबंध में कोटा के  एसपी तेजरा सिंह के मुताबिक अगर पीड़ितों की ओर से कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी के दोनों नेताओं के खिलाफ जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जांच में यह साफ हो जाएगा कि कितने बीजेपी विधायक ने और कितने लोगों को धमका कर वोट लिया है.प्रह्लाद गुंजल ने भी दी थी धमकीगौरतलब है कि हाल ही में कोटा के बीजेपी विधायक प्रह्लाद गुंजल को एक मेडिकल अफसर को फोन पर गालियां देने और धमकाने के आरोप में पार्टी ने निलंबित कर दिया है. प्रह्लाद गुंजल ने गबन के मामले में फंसे अस्पताल के एक कर्मचारी की मनमाफिक जगह पोस्टिंग की सिफारिश की थी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने उनकी बात नहीं तो उन्होंने फोन पर धमकी दी थी. धमकी में कहा था कि अगर काम नहीं हुआ, तो ऐसा खौफ पैदा कर दूंगा कि बच्चों को रात में नींद नहीं आएगी. इसके बाद मेडिकल अफसर ने अपना इस्तीफा भेज दिया था. वहीं जब इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh