लंदन के मशहूर म्यूजियम मैडम तुसाद में अब बॉलीवुड हस्तियों के पुतलों में एक और नाम शामिल हो गया है. म्‍यूजियम में बॉलीवुड स्‍टार्स के 15 साल पूरे होने के मौके पर कैटरीना को मोम में ढाला गया है. कटरीना के पुतले को बनाने के लिए करीब चार महीने लगे और इस पर 20 कलाकारों ने मेहनत की है.

 

 

यह बहुत अद्भुत है 
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कैटरीना कैफ भी अब मोम में ढल गयी हैं. कैटरीना कैफ ने कल खुद अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान यह लोकप्रिय मोम की प्रतिमा के संग्रहालय के ‘बॉलीवुड के 15 वर्ष’ समारोह का हिस्सा बन गईं. अपनी मोम की प्रतिमा देखने के बाद कैटरीना ने कहा,‘यह बहुत अद्भुत है और बिल्कुल मेरी तरह दिखती है. मुझे तो इसे देखकर यकीन नहीं हो रहा है. ’मोम में ढली कैटरीना कोई एक लाख 50 हज़ार पाउंड में बनकर तैयार हुई हैं यानी करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये. पुतले के लिए सितारों के लिबास वाला कटरीना का एक खास डांसिंग पोज चुना गया है. मोम के इस पुतले में कटरीना ने सफेद और गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा है.

यहां भी क्िल्ाक करें: तस्वीरों में देखें कैटरीना कैफ से पहले तुसाद म्यूजियम में मोम में ढलने वाले बॉलीवुड स्टार्स को...

मूर्तियां भले ही मोम की हों
हालांकि कैटरीना से पहले कई बॉलीवुड स्टार्स की मूर्तियां लंदन के मशहूर म्यूजियम मैडम तुसाद में सज चुकी हैं. इससे पहले बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर व माधुरी दीक्षित की मूर्तियां यहां पर स्थापित हो चुकी है. गौरतलब है कि इस म्यूजियम में स्थापित मूर्तियां भले ही मोम की हों, लेकिन उनके अपने मानक हैं. उनकी वहां उपस्थिति इस बात की प्रतीक हैं कि वह केवल अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में काफी पसंद और चर्चित चेहरों में हैं, क्योंकि जो लोग इन मानकों पर खरे उतरते हैं वहीं इस म्यूजियम का हिस्सा वही हस्तियां बन पाते हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh