श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को छुट्टी के बावजूद मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के पटियाला जेल में शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी। शासन की कोशिश है कि दो दिन के अंदर ब्रजेश को ट्रेन से भागलपुर जेल से पटियाला जेल के लिए रवाना कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

ज्ञात हो कि सीबीआइ के अनुरोध पर 11 अक्टूबर को सरकार ने ब्रजेश को मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार से भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारागार शिफ्ट किया था। सीबीआइ मुजफ्फरपुर की जेल में ब्रजेश ठाकुर को रखे जाने को लेकर चिंतित थी। सीबीआइ का तर्क था खुदीराम बोस कारागार में कैदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा है। यही नहीं, ब्रजेश प्रभावशाली हस्ती है, जिससे वह केस प्रभावित कर सकता है।

Posted By: Inextlive