-परिवहन निगम ने पीपीपी पर शुरू की पटना-टाटा बस सेवा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की सोमवार को पटना से टाटा के बीच एसी वोल्वो बस सेवा शुरू हुई। परिवहन निगम द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) में शुरू की गई बस में यात्रियों को हवाई जहाज की तर्ज पर कई सेवाएं उपलब्ध होंगी। परिवहन सचिव संजय अग्रवाल और योजना परिषद के उपाध्यक्ष जीएस कंग ने परिवहन भवन से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रियों की सुविधा के लिए बस में बायो (केमिकल) टॉयलेट है, जो अब तक केवल विमानों में इस्तेमाल होता रहा है। बस की सीट टू बाई टू होने की वजह से यात्रियों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। 49 सीटर पुश बैक सीट का सुविधानुसार लोग सोने के लिए भी इस्तेमाल कर सकेंगे.पटना से शाम 6.30 में यह बस चलेगी और सुबह 5 बजे टाटा पहुंचेगी। टाटा से भी शाम 6.30 बजे चल कर सुबह 5 बजे बस पटना पहुंचेगी।

सामान्य बसों से दोगुना किराया

यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। बस का किराया 1003 रुपए रखा गया है। यह सामान्य बसों के किराए से दोगुने से भी अधिक है। बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस और दो टीवी की सुविधा शामिल है। परिवहन निगम की ओर से शीघ्र पांच एसी वोल्वो बस सेवा शुरू अंतरराज्यीय रूटों पर शुरू करने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive