-अवामी को-ऑपरेटिव बैंक में मनी लांड्रिंग मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी सीबीआइ

क्कन्ञ्जहृन्: राजद के पूर्व एमएलसी व लालू प्रसाद के बेहद करीबी रहे अनवर अहमद और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआइ ने अवामी को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से मनी लांड्रिंग मामले में अनवर अहमद के बेटे अरशद अहमद व मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी की प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी के खिलाफ पटना स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में चार्जशीट दायर करने की तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि अरशद अहमद अवामी को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक भी हैं।

कई रिलेटिव बनाए गए हैं अभियुक्त

अवामी को-ऑपरेटिव बैंक पर आरोप है कि उसने नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पांच सौ व एक हजार के नोटों को बैंक के बेनामी खातों में जमा कराकर उसे अपने अल राबिया एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट व उससे जुड़े अन्य संस्थानों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया था। अवामी बैंक और अनवर अहमद के कई ठिकानों पर पहले आयकर विभाग ने 13 जनवरी, 2017 को और उसके बाद सीबीआइ ने 9 अप्रैल, 2017 को एकसाथ छापेमारी कर मनी लांड्रिंग का यह मामला उजागर किया था। इस मामले में सीबीआइ ने अनवर अहमद, उनके बेटे फरहाद अहमद व अरशद अहमद, रिश्तेदार परवेज आलम, मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी की प्राचार्या सुप्रिया चटर्जी को अभियुक्त बनाया है।

Posted By: Inextlive