-सीएम बोले, डेढ़ महीने में शिक्षा वित्त निगम से लाभान्वित हुए 25 हजार युवा

BHAGALPUR/PATNA: बिहार के युवाओं के मार्गदर्शन और मदद के लिए दूसरे राज्यों में 'प्रवास केंद्र' खोला जाएगा। दिल्ली में बिहार भवन और मुंबई में बिहार चैप्टर फाउंडेशन केंद्र में शीघ्र प्रवास केंद्र खोलने का प्रस्ताव है। श्रम संसाधन विभाग इसके अलावा देश के दूसरे शहरों में भी इसकी इकाई खोलने की योजना बना रहा है। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में नियोजन सह अप्रेंटिसशिप मेला में बोल रहे थे। वे परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत यहां आए थे। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए गए महानगरों व नगरों में जाने वाले युवाओं को वहां ठहरने में असुविधा होती है। इसकी वजह से वे घर लौट आते हैं। श्रम संसाधन विभाग ऐसे युवाओं के लौटने के कारणों का आकलन कर उन नगरों में प्रवास केंद्र खोलने की योजना तैयार कर रहा है। ऐसे केंद्रों में युवाओं को ठहरने की सुविधा, सहायता व यथासंभव अन्य मदद दी जाएगी। वहां काउंसिलिंग की व्यवस्था होगी। श्रम संसाधन विभाग को इसके लिए बड़े शहरों में जमीन चिह्नित करने को भी कहा गया है। सरकार एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाएगी। बिना हुनर के बढि़या रोजगार नहीं मिल सकता है। राज्य में कौशल विकास मिशन की स्थापना की गई है। अब मिशन मोड में काम हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, जल संसाधन व पथ निर्माण विभाग को कौशल विकास कार्यक्रम प्रारंभ करने के लिए कहा गया है।

Posted By: Inextlive