GORAKHPUR : चाचा चौधरी और साबू की कहानी याद होगी. कॉमिक्स की दुनिया के बादशाह जिसे पढऩे के लिए बच्चे बेताब रहते थे तो यूथ भी पढऩे से खुद को रोक नहीं पाते थे. समय बदला. एंड्रायड मोबाइल और कंप्यूटर के साथ बच्चे हाइटेक हो गए. कार्टून ने कॉमिक्स को लगभग खत्म सा कर दिया. मगर इस कंप्यूटर की दुनिया में चाचा चौधरी भी हाइटेक हो गए है. अब चाचा चौधरी किताब के पन्नों से बाहर निकल कर कंप्यूटर और मोबाइल में पहुंच गए है. जिससे वे अभी भी बच्चों के फेवरेट बने है. यहीं नहीं समय मिलने पर हर एजग्रुप के लोग इसे पढ़ कर अपना बचपन याद कर लेते हैं.


गूगल प्ले पर चाचा चौधरीकिसी ने सच कहा है कि गूगल पर पूरी दुनिया है। तभी बुक शॉप्स से कॉमिक्स खत्म होने के बाद भी गूगल पर मौजूद है। गूगल प्ले पर बच्चों के फेवरेट चाचा चौधरी की पूरी सीरीज मौजूद है। चाचा चौधरी के अलावा बिल्लू और मोटू-पतलू भी है। जो बच्चों की पसंदीदा कॉमिक्स में से एक है। इसके अलावा बच्चों से जुड़ी अन्य कई कॉमिक्स भी गूगल प्ले पर है, जिन्हें शायद बुक शॉप्स में कागजों पर खोजना मुश्किल होगा।एजुकेशन के साथ मस्ती
कंप्यूटर पर चाचा चौधरी के आने से बच्चों के लिए एजुकेशन के साथ मस्ती एक साथ मिल रही है। अधिक देर कंप्यूटर यूज करने के बाद बोरिंग की कंडीशन में वे चाचा चौधरी या अन्य कॉमिक्स पढ़ खुद को दोबारा पढ़ाई के लिए प्रिपेयर कर लेते है। एंड्रायड मोबाइल और कंप्यूटर पर कॉमिक्स होने का फायदा बच्चों के साथ बड़े भी उठा रहे हैं।ये कॉमिक्स है गूगल प्ले पर मौजूद-शक्तिमान-चाचा चौधरी-मोटू पतलू-बिल्लू-ताऊ जी-चाचा भतीजा-छोटू लंबू-चिम्पू-लंबू मोटू-फौलादी सिंह

Posted By: Inextlive