- गर्मियों के सीजन में पैसेंजर्स की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई कई समर स्पेशल ट्रेनें, कानपुराइट्स को होगा फायदा

kanpur@inext.co.in

KANPUR: गर्मियों की छुट्टियों में फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन रेलवे का कंफर्म टिकट मिलने को लेकर कोई समस्या है तो काफी हद तक इस प्रॉब्लम को रेलवे ने सॉल्व कर दिया है. रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसमें एक ट्रेन तो कानपुर से ही चलेगी. जबकि तीन ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल पर कामर्शियल स्टापेज दिया गया है. कानपुर सेंट्रल से हैदराबाद के काचीगुंडा स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. वहीं कानपुर से मुंबई जाने के लिए बांद्रा टर्मिनल के लिए दो ट्रेनें, व अहमदाबाद के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों में थर्ड एसी, सेकेंड एसी, स्लीपर के साथ जनरल कोच भी लगाए गए हैं.

ट्रेनों का यह है शेडयूल-

829099/82910 बांद्रा ट.- गाेरखपुर सुविधा एक्सप्रेस

बंाद्रा टर्मिनल की ओर 14 अप्रैल से 26 मई तक हर संडे रात को गोरखपुर से चलेगी

कानपुर सेंट्रल पर आने का वक्त-मंडे सुबह 5.40 बजे

वाया- कासगंज,मथुरा,भरतपुर, कोटा, सूरत

कोच- 2 सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी, 4 स्लीपर और 4 जनरल कोच

----------------

09015भ्/®~®v{ Õ梼ýæ ÅU.-»æðځæÂéÚ ßè·¤Üè

- w ÁêÙ âð x® ÁêÙ Ì·¤

-»æðځæÂéÚ âð ãUÚ â¢ÇUð ÎðÚ ÚæÌ ¿Üð»è.

·¤æÙÂéÚ âð´ÅUþÜ ÂÚ ×¢ÇUð âéÕãU x.y® ÕÁð ¥æ°»è

- ßæØæ ȤM¤üææÕæÎ, æÚÌÂéÚ, ·¤æðÅUæ, ßÇUæðÎÚæ, âêÚÌ

·¤æð¿-w âð·ð´¤ÇU °âè, v® ‰æÇUü °âè, y SÜèÂÚ ¥æñÚ y ÁÙÚÜ ·¤æð¿

---------------

®~yvv/09412 अहमदाबाद-पटना एसी एक्सप्रेस

पटना से हर बुधवार 16 अप्रैल से 26 जून तक

कानपुर सेंट्रल पर पहुंचने का वक्त- बुधवार रात 20.45 बजे

वाया-आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम, नादेड़, अहमदाबाद

कोच- 2 सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी और पैंट्रीकार

----------------

04155भ्/04156 कानपुर सेंट्रल- काचीगुंडा स्टेशन (हैदराबादद)

- 11 अप्रैल से हर गुरुवार 27 जून तक शाम 18.40 बजे

वाया- झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर

कोच-2 सेकेंड एसी कोच, 4 थर्ड एसी कोच, 8 स्लीपर और 5 जनरल कोच

-----------------------

फैजाबाद इंटरसिटी रिस्टोर

अनवरगंज स्टेशन से फैजाबाद के लिए चलने वाली 14221क्/क्ब्ख्ख्ख् फैजाबाद- कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस 7 अप्रैल से अपने निर्धारित समय पर चलेगी. सर्दियों के दौरान कम पैसेंजर लोड होने की वजह से ट्रेन के ऑपरेशन को कैंसिल किया गया था.

Posted By: Manoj Khare