-पटना में प्रमुख बाजारों में 80 परसेंट का कारोबार प्रभावित

patna@inext.co.in

PATNA: पटना में गर्मी 53 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, सुबह से ही आसमान से आग बरसने लगती है. गर्मी की तपिश के कारण पटनाइट्स घर से नहीं निकल रहे हैं इस कारण बाजार ठंडा पड़ रहा है. कस्टमर्स की संख्या में कमी देखी जा रही है. दिन भर अधिकतर शोरूम खाली रहते हैं. बाजार पूरी तरह से प्रभावित है. पटना के वैसे मार्केट जहां पार्किंग में बाइक रखने की जगह नहीं होती थी, वहां भी सन्नाटा पसरा रहता है. खेतान मार्केट दुकानदार संघ के महासचिव रंजीत सिंह कहते हैं, दिन में कारोबार लगभग ठप रहता है. यहां दिनभर ग्राहकों की भीड़ जमी रहती थी. सामने की सड़क पर गाडि़यों को निकालना मुश्किल होता था अब गाडि़यां सरपट दौड़ रही हैं. ग्राहकी में 70 से 80 फीसद की तगड़ी गिरावट आई है. शाम को ही कुछ दुकानदारी हो पा रही है.

खाली बैठे रहते हैं सेल्समैन

हथुआ मार्केट दुकानदार संघ के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि इस प्रसिद्ध मार्केट में भारी भीड़ रहती थी. दिन हो या शाम, सेल्समैन को फुर्सत नहीं मिलती थी. इस समय तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. सेल्समैन खाली बैठे रहते हैं. कपड़ा व्यवसायी विष्णु जालान ने कहा कि दिन में 20 फीसद ग्राहक कम आ रहे हैं. न्यू मार्केट, चांदनी चौक, पटना मार्केट सहित अन्य बाजारों का भी कमोबेश यही हाल है.

10 वर्षो में जून में गर्मी

बीते दस वर्षो के आंकड़े के अनुसार 2011 में दो दिन भीषण गर्मी पड़ी थी. वर्ष 2012 में 14 जून को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. इस साल 8 दिनों तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा था. शेष 10 दिन 41 डिग्री से ऊपर और एक दिन 40 डिग्री दर्ज किया गया था.

Posted By: Manish Kumar