Allahabad: अनइम्प्लॉयमेंट से निजात पाने के लिए यूपी गवर्नमेंट ने नई पॉलिसी लागू की है. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत गवर्नमेंट 5वीं और 9वीं पास को टे्रनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने जा रही है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट के 9099 लोगों का टारगेट निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उन्हें प्राइवेट सेक्टर के जरिए रोजगार परक ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. इतना ही नहीं गवर्नमेंट उनकी जॉब के लिए विशेष स्टेप लेगी. सेल्फ बिजनेस करने वालों को लोन भी दिया जाएगा.


ऐसे होगा आवेदनसंगम सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम राजशेखर ने बताया कि यह मिशन सीएम अखिलेश यादव की प्रॉयरिटी में शामिल है। इसके तहत 4200 करोड़ रुपए की लागत से तीन सालों में प्रदेश के 24 लाख यंगस्टर्स को बेनिफिट दिया जाएगा। इसके लिए दस जनवरी से 15 फरवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटयूपीएसडीएमडॉटओआरजी पर करना होगा। जो पूरी तरह निशुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को एक यूनिक आईडी नंबर मिलेगा। मिशन में अल्पसंख्यकों, महिलाओं व विकलांगों को वरीयता दी जाएगी। ट्रेनिंग का मौका फस्र्ट कम, फस्र्ट सर्व के आधार मिलेगा। जो लोग वेटिंग में होंगे उनको नेक्स्ट ईयर चांस दिया जाएगा। अलग-अलग 34 सेक्टर्स के तहत बेरोजगारों को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। Fact file  वर्ष 2014 के लिए डिस्ट्रिक्ट का लक्ष्य- 9099लाभांवित होने वाले अल्पसंख्यक- 418महिलाएं- 1492ग्रामीण बीपीएल- 4334शहरी बीपीएल- 993

Posted By: Inextlive