DEHRADUN : अगर आपका वोटर आईडी कार्ड अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है तो परेशान न हो. निर्वाचन कार्यालय खुद वोटर आईडी कार्ड घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग एरिया के बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इस कार्य में कुछ देरी जरूर हो सकती है. एटीएम कार्ड की तरह बनाए जा रहे नए वोटर कार्ड को तैयार करने की प्रक्रिया में वक्त लग रहा है जिस के चलते इनके वितरण में देरी हो रही है.


मिल गई है वोटर लिस्ट निर्धारित समय से कई दिन बाद अब वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो गया है। वोटर लिस्ट निर्वाचन कार्यालय के पास अब उपलब्ध है। लिस्ट को एरिया के अनुसार तहसीलों को भेज दिया गया है। वोटर कार्ड को घर-घर पहुंचाने का काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उधर, नए प्लास्टिक कार्ड वाले वोटर कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया सुस्त गति से चल रही है। बीएलओ के पास है जिम्मेदारी
निर्वाचन ऑफिस के मुताबिक, जैसे-जैसे वोटर कार्ड बन रहे हैैं, उन्हें बीएलओ के पास पहुंचाया जा रहा है। बीएलओ को निर्देश भी दिए गए हैैं कि वो अपने कार्य को पूरी मुस्तैदी के साथ अंजाम दें। वहीं जिन लोगों ने 25 जनवरी को विशेष अभियान के दौरान आवेदन किया है। उन्हें वोटर कार्ड के लिए मार्च लास्ट तक वेट करना पड़ेगा। सभी आवेदनों को जांच के लिए तहसील भेजा जाएगा, जिसके बाद ही नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे।

Posted By: Inextlive