अगर आप किसी ऐसी जगह फंस जाए जहां आपके अलावा और कोई ना हो और आपके मोबाइल फोन की बैटरी भी डिस्चार्ज हो जाए तो टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब मोबाइल फोन यूरीन से चार्ज किया जा सकेगा.


अरे! इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है, ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स ने ऐसी अनोखी टैकनीक खोज निकाली है जिससे ऐसा पॉसिबल हो जाएगा. साइंटिस्ट्स क्लेम कर रहे है कि इस टेकनीक से मोबाइल फोन को इंसान की यूरीन से चार्ज किया जा सकता है. ब्रस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी में काम करने वाले साइंटिस्ट्स ने यह इंपार्टेंट खोज की है. खोज में उन्होंने पाया कि यूरीन के जरिए बिजली पैदा कर मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ द वेस्ट ऑफ इंग्लैंड ((यूडब्ल्यूई)), ब्रिस्टल के एक्सपर्ट डॉ. लोएनिस लेरोपौलस ने कहा, हम इस बात से बेहद एक्साइटिड हैं कि ऐसा दुनिया में पहली बार हुआ है. किसी ने यूरीन से एनर्जी पैदा नहीं की थी.


इस तरह की खोज बहुत उत्साह बढ़ाने वाली है. इस वेस्ट प्रोडक्ट को बिजली पैदा करने के लिए एनर्जी के रूप में प्रयोग करना एंवायरमेंट के लिए भी सही है. लेरोपौलस ने कहा कि यूरीन एक ऐसा प्रोडक्य है, जो कभी भी खत्म नहीं हो सकता. इससे एनर्जी पैदा करने के लिए यूरीन को माइक्रोबियल फ्यूल सेल (एमएफसीज) के कैसकेड से फ्लो किया जाता है, जिससे बिजली पैदा होती है.

इसमें हमें नेचर के इर्रेग्युलर एनर्जी के सोर्सेस सूरज या हवा पर डिपेंड नहीं रहना पड़ता. उन्होंने कहा कि इस तरह से चार्ज किए गए मोबाइल फोन से एसएमएस भेजने, वेब ब्राउजिंग और छोटी फोन कॉल करने जितनी एनर्जी प्रोड्यूस की जा सकती है.

Posted By: Surabhi Yadav