Says Canadian actress Lisa Ray who is set to make a televisions comeback after her battle with cancer of the white blood cells .

 

लीजा रे, जिन्होंने एक डेडली कैंसर को हाल ही में मात दी है, टीएलसी के अपकमिंग ट्रैवल शो ओह माई गोल्ड से वापसी कर रही हैं. गॉर्जियस लीजा बड़े इत्मिनान से अपने कैंसर बैटल, ज्वेलरी लव और क्या उनकी लाइफ में कोई स्पेशल है या नहीं के बारे में बात करती हैं...
 आप बहुत चमक रही हैं? ये प्यार है या गोल्ड का असर है?

दोनों (शर्माते हुए). इस वक्त मैं बहुत ही खुशहाल जगह हूं और मैं अपने नए शो को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैं हमेशा एक ट्रेवल शो करना चाहती थी और इससे बेहतर अपॉच्र्युनिटी और क्या हो सकती है? मुझे इंडियन एक्जॉटिक ज्वेलरी को सारी कंट्री में एक्सप्लोर करना और ट्रैवल करना है. ये जबरदस्त एक्सपीरिएंस रहा. खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी पहनने के अलावा, मुझे गोल्ड खाने, एक गोल्ड साड़ी पहनने और गोल्ड फेशियल करवाने का मौका मिला. मुझे इस शो की शूटिंग के वक्त एकदम गोल्डन गर्ल की तरह फील हो रहा है.
अगर फूड किसी मर्द के दिल तक पहुंचने का रास्ता है, क्या आप मानती हैं कि गोल्ड एक औरत के दिल तक पहुंचने का रास्ता है? आपके केस में ये कितना सच है?
बहुत सच है. सोना खूबसूरत होता है और ये हमारे कल्चर से जुड़ा है. ये एक औरत की खूबसूरती बढ़ाता है. अगर कोई मुझे गोल्ड के साथ रिझाने  की कोशिश करेगा, उसे एक चांस जरूर मिलेगा.
हमने आपका मिनिमल ज्वेलरी में देखा है, आपको किस तरह की ज्वेलरी पसंद है?
बेशक मुझे ज्वेलरी पसंद है. एक औरत होने के नाते और इंडिया से कनेक्शन होने के नाते, ये नेचुरल है. मुझे पल्र्स से वाकई प्यार हो गया है. दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहां औरतों में इंडियन औरतों की तरह ज्वेलरी से प्यार हो.

आपकी फेवरिट ज्वैलरी कौन सी है?

मेरी मॉम पोलिश हैं लेकिन उन्हें ज्वेलरी बहुत पसंद थी. एक एमराल्ड रिंग है जो मेरे डैड ने उन्हें कई साल पहले गिफ्ट की थी. उससे खूबसूरत रिंग मैंने पहले कभी नहीं देखी. हाल ही में मेरी मॉम गुजर चुकी हैं लेकिन उनकी रिंग बहुत संभाल कर रखती हूं.
वुमन को ये शो पसंद आएगा लेकिन मेन का क्या होगा?
वेल, उन्हें मुझे देखने का मौका मिलेगा.
आपको हमेशा सेक्सी वुमन में से एक के तौर पर लेबेल किया जाता रहा है. क्या आप बीमारी के बाद भी सेक्सी फील करती हैं?
मैं इस बिजनेस में काफी वक्त से हूं. कॉम्प्लीमेंट्स मिलने पर खुशी होती है. मुझे कैंसर की वजह से कई फिजिकल चेंजेस से गुजरना पड़ा लेकिन मुझे अपनी पर्सनालिटी का एक डिफरेंट आस्पेक्ट एक्सप्लोर करने का मौका मिला.
बीमारी ने आपका लोगों और जिंदगी के प्रति नजरिया कैसे बदला?
अब मैं लोगों और रिलेशनशिप्स का ज्यादा कद्र करने लगी हूं. मैं बीमारी से लड़ी और अभी जिंदा होने पर शुक्रगुजार हूं. मैंने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी चेंजेस इंक्लूड किए हैं. मैं योगा करती हूं, अच्छी तरह खाती और अच्छी नींद लेती हूं.
आप रिलेशनशिप में हैं. शादी का इरादा कब तक है?
बिल्कुल करूंगी लेकिन जब ये होनी होगी तभी होगी.

Posted By: Garima Shukla