patna@inext.co.in

PATNA : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्रों को एक मौका दिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार 3 मई से लेकर 9 मई तक स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले 6 दिसंबर से 27 जनवरी तक इंटर के छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने का मौका दिया गया था. रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स वर्ष 2020 की इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूलों के प्रिंसिपल द्वारा किया जाएगा. इसके लिए वेबसाइट www. biharboardonline.bihar.gov.in पर पंजीयन करना होगा.

देना होगा 470 रुपए

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि रेगुलर छात्रों को विलंब शुल्क के साथ पंजीयन शुल्क 470 रुपये और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को पंजीयन 870 रुपए देना होगा.

बिहार बोर्ड ने कहा कि अन्य बोर्ड से 10वीं पास छात्रों को रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 720 रुपए देना होगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. परीक्षार्थी 0612-2230039 एवं 2235161 फोन नंबर पर पंजीयन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Posted By: Manish Kumar