हाल ही के दिनों में मी टू अभियान की चपेट में आए बॉलीवुड के तमाम सितारों को बदनामी भी झेलनी पड़ी और कई प्रोजेक्‍ट भी उनके हाथ से चले गए। अब इस अभियान में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम आया है।


मुंबई। ऐसे में सवाल आ रहा है कि क्या नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी मी टू की गाज गिरेगी और उनको फिल्मों से हटाया जा सकता है। अभी तक नवाज को किसी फिल्म से हटाने की खबर तो नहीं आई है, लेकिन खबर मिल रही है कि अगले शुक्रवार (16 नवंबर) को रिलीज होने जा रही उनकी फिल्म 'धूमकेतु' की रिलीज टाल दी गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा अभी होनी है।

'सेक्रेड गेम्स' सीजन 2 से हट सकते हैं नवाज


नवाज को अभी तक किसी फिल्म से तो नहीं हटाया गया है, लेकिन बहुचर्चित वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन से नवाज को हटाए जाने की चर्चा जोरों पर है। इस सीरीज का निर्माण करने वाली कंपनी नेटफ्लिक्स के सूत्रों ने ऐसे संकेत दिए हैं। यह कंपनी मी टू के घेरे में आए अनुराग कश्यप और लेखक वरुण ग्रोवर को दूसरे सीजन से अलग करने के संकेत दे चुकी है। अगर 'सेक्रेड गेम्स' से नवाज हटते हैं, तो फिर कई और फिल्मों से भी उनकी विदाई हो सकती है। हालांकि नवाज वाला यह मामला नया नहीं है।

आमिर खान ने भी 'मुगल' से खुद को किया अलग


फिल्म 'मिस लवली' में नवाज के साथ काम करने वाली निहारिका सिंह ने उन पर ये आरोप लगाए हैं। पिछले साल नवाज की जिंदगी पर आई किताब में भी निहारिका सिंह से उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ लिखा गया और उस वक्त अपनी प्रतिक्रिया में निहारिका सिंह ने यही सब कुछ कहा था, जिसे अब मी टू के नाम से दोहराया गया है। निहारिका के मी टू में नवाज के अलावा साजिद खान और टी-सीरीज के भूषण कुमार का नाम है। दोनों पर पहले से ही मी टू में कई यौन प्रलोभन देने के आरोप लग चुके हैं। साजिद खान को तो 'हाउसफुल 4' के निर्देशन से हटाया जा चुका है। भूषण कुमार की फिल्म 'मुगल' से इसी आधार पर आमिर खान ने खुद को अलग किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से आथिया शेट्टी सीख रहीं ये चीज, साथ दिखेंगी इस फिल्म में

Posted By: Chandramohan Mishra