Gorakhpur: खोराबार और पिपराइच के बीच सीमा विवाद के चलते कई मामले पुलिस की फाइल तक नहीं पहुंचे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. निल में केस दर्ज करने के बाद पीड़ित को क्राइम नंबर दिया जाएगा और फिर जांच के लिए संबंधित थाने को केस ट्रांसफर कर दिया जाएगा.


नहीं दर्ज होती थी रिपोर्ट सिटी में खोराबार और पिपराइच, शाहपुर और गोरखनाथ के अलावा जीआरपी और सिविल पुलिस के बीच आए दिन क्राइम स्पॉट और केस दर्ज करने को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। आलम यह होता है कि बड़े अफसरों के इंटरफेरेंस के बाद संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करानी पड़ती है। पीड़ित को दोनों थानों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैैं।हार कर लौट गए पीड़ित


खोराबार के अभय नंद के साथ घर लौटते समय स्नेचिंग हो गई। अभय ने इसकी शिकायत खोराबार में की लेकिन वहां घटना पिपराइच थाने की बता कर टरका दिया गया। अभय जब पिपराइच पहुंचा तो वहां की पुलिस ने उस घटना स्थल को खोराबार बताया और रिपोर्ट वहीं के थाने में दर्ज कराने की सलाह दी। अभय थानों के चक्कर लगाकर हार गया और बिना रिपोर्ट दर्ज कराए ही घर लौट गया। यह प्रॉब्लम अकेले अभय की नहीं है। वहीं पिपराइच रेलवे क्रासिंग के पास एक डेडबॉडी पड़ी मिली। जीआरपी और पिपराइच पुलिस के बीच घटना स्थल को लेकर पांच घंटे तक विवाद चलता रहा। आखिर बाद में पुलिस अफसरों के इंटरफेयर के बाद पिपराइच पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।किसी भी थाने में दर्ज हो सकेगी रिपोर्ट

यूपी के पुलिस थानों के बीच की दीवार गिरा दी गई है। पीड़ित अब कहीं भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। सीमा की कोई बाध्यता नहीं रहेगी, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होगी। डीजीपी देवराज नागर ने प्रदेश के सभी एसएसपी को निर्देश दिया है कि सीमा विवाद के चक्कर में पुलिस न पड़े। किसी भी थाने में निल में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद संबंधित थाने में ट्रांसफर कर दे। इस आदेश को न मानने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 166 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।  पहले भी यह व्यवस्था लागू थी। निर्देश के बाद सभी थाना प्रभारियों को इसके निर्देश दे दिए गए है। क्राइम स्पॉट कहीं भी हो निल पर केस दर्ज कर उसे संबंधित थाने को जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया जाएगा।शलभ माथुर, एसएसपी

Posted By: Inextlive