क्कन्ञ्जहृन्: बालू के बंदोबस्तधारियों ने गुरुवार को खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव अंशुली आर्या को आश्वस्त किया है राजधानी में 3500 रुपए प्रति सौ सीएफटी की दर से बालू उपलब्ध होगा। लेकिन, खरीदारों को दीघा, सगुना मोड़, फुलवारीशरीफ और एम्स के समीप स्थित बालू मंडी से गंतव्य स्थल तक के लिए बालू की ढुलाई अलग से देनी होगी। बालू बंदोबस्तधारियों ने विभाग की प्रधान सचिव को अपने प्रतिनिधियों के दो मोबाइल नंबर (9304592023 और 887773903) भी उपल?ध कराए हैं। जिसपर कोई भी उपभोक्ता बालू की वसूली जा रही ऊंची कीमत की शिकायत कर सकता है।

प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

प्रधान सचिव गुरुवार को पटना के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने हैदराबाद की कंपनी द्वारा बालू घाटों की ड्रोन द्वारा किए जा रहे हवाई सर्वेक्षण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि विगत एक जुलाई से आगामी 30 सितंबर तक बालू के खनन पर लगी रोक को लेकर पटना के बालू घाटों पर 300 मीटर की परिधि में 17 लाख सीएफटी बालू का भंडारण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि बालू के उठाव और प्रेषण कार्य में विलंब न हो। विभाग के विशेष अपर सचिव अरुण प्रकाश, उप निदेशक विश्वजीत, सहायक निदेशक संजय कुमार भी निरीक्षण में शामिल थे।

Posted By: Inextlive