भारतीय रेल मंत्रालय आज अपने रेल यात्रियों को एक बड़ी योजना से जोड़ने जा रहा है. अब रेल यात्री भी इस हाईटेक युग में खास सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. अब उन्‍हें रेल टिकट के लिए घंटों लम्‍बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. बल्‍िक एक क्‍िलक से वह अपनी टिकट बुक करा सकेंगे. इसके लिये उन्‍हें बस अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा. विभाग की इस नई शुरूआत को पेपरलेस टिकटिंग ऐप्लिकेशऩ के नाम से भी जाना जा रहा है.


प्रिंट आउट की भी जरूरत नहीं आज से रेल मंत्रालय अपने यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रहा है. रेल विभाग अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए हमेशा से ही तत्पर रहा है. ऐसे में अब इस हाईटेक इरा में यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इतना ही नहीं उन्होंने घंटों लंबी लाइन भी नहीं लगानी पड़ेगी. इसके लिए आज से एक ऐप लॉन्च हो रहा है जिससे यात्री आराम से साधारण टिकट बुक करा सकेंगे. वह भी अपने मोबाइल से. इतना ही नहीं टिकट बुक करने के बाद यात्रियों को उसका प्रिंट आउट लेने की भी जरूरत नहीं होगी बस इसकी सॉफ्टकॉपी मोबाइल पर दिखाकर यात्रा की जा सकेगी. इस पेपर लेस टिकट यात्रा के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल पर यह ऐप डाउन लोड करना होगा.पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी
जानकारी के मुताबिक कोई भी इस ऐप को किसी भी एंड्राइड मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए मोबाइल में डेटा होना जरूरी है. मोबाइल में गूगल ऐप में जाने के बाद इसमें ऐप स्टोर से इसे डाउन लोड किया जा सकता है. जब यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा इसके बाद उपयोगकर्ता को रेलवे ई-वालेट बनाने के लिए एक पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी. इसके बाद पेमेंट ई-वालेट मोबाइल भुगतान प्रणाली के माध्यम से कर सकते हैं. इतना ही नहीं पेमेंट ऑनलाइन या फिर किसी स्टेशन के टिकट काउंटर पर कर सकते हैं. इसके साथ ही ई वालेट का टॉप अप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करा सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh