जी हां यह सच है कि अब धरती पर इंसान कुछ साल नहीं बल्‍कि हजारों साल गुजारेंगे। इस बात का दावा ब्रिटेन के साइंटिस्‍ट डॉक्‍टर आब्रे डी ग्रे ने किया हैं जो उम्र को बढ़ने से रोकने पर शोध कर रहें हैं।


बढ़ने से रोकेंगे उम्र कोआब्रे डी ग्रे एक ऐसा शोध कर रहें हैं जिसमें आने वाले समय में लोगों को हजारों साल तक जीवित रखना पॉसिब्ल होगा। इस सांइटिस्ट ने दावा किया है कि वो दवा का एक ऐसा रूप विकिसत कर रहें है जो रिजेनरेटिव थैरपी यानी पुनरुत्पादक उपचार पर आधारित है। इस दवा के इस्तेमाल से इंसान हजारों साल तक धरती पर जीवित रह सकेगा। बता दे कि डिब्रे एक बायोमेडिकल विशेषज्ञ है जो ऐसी दवा बनाने पर काम कर रहें हैं।शरीर एक मशीन है
डिब्रे का कहना है कि इंसान का शरीर एक मशीन है जिसमें कई पुर्जे लगे हुए हैं, जो लगातार घूमते रहते हैं। उनकी रिसर्च फाउंडेशन का कहना है कि जीवित इंसान के शरीर के तंत्र के उत्तकों को सही से पुन: निर्मित करने से शरीर की कोशिकाएं और आवश्यक जैवकण अपनी सामान्य कार्यविधि को बहाल कर सकते हैं। इससे इंसान की बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है और युवावस्था को फिर से लौटाकर लाया जा सकता हैं।

Posted By: Ruchi D Sharma