-सीएम बोले, किसी कोने से 5 घंटे में राजधानी पहुंचने का है लक्ष्य

KHAGARIYA/PATNA: सरकार न्यायसंगत रूप से राज्य का चहुंमुखी विकास कर रही है। सहायक सड़कों और सेतुओं के निर्माण कार्य भी तेजी से पूरे हो रहे हैं। इससे हम शीघ्र सूबे के किसी भी कोने से पांच घंटे में राजधानी पहुंचने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे कोसी-बागमती के संगम पर सोनवर्षा घाट के पास पुनस्र्थापित बीपी मंडल सेतु का उद्घाटन करने के बाद गुरुवार को सभा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेतु के शुरू होने से खगडि़या सहित कोसी व आसपास के जिलों के लोगों की परेशानी दूर हो गई है। अब उन्हें सुविधा होगी। कुछ दिनों में 1380 करोड़ 61 लाख की लागत से एनएच 107 का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उसकी लंबाई भी बढ़ाकर 180 किलोमीटर की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीपी मंडल सेतु के सामानांतर एक और पुल का निर्माण कराने की अनुशंसा की गई है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जब से एनडीए सरकार बनी है, सड़क, पुल व पुलियों का जाल बिछा है। 15 वर्ष में बुनियादी ढांचे के विकास पर 1.19 लाख हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Posted By: Inextlive