- बांग्लादेश की दो शुगर मिलों की टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जाएगा

KANPUR: नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट(एनएसआई) अब बांग्लादेश की शुगर मिलों की टेक्नोलॉजी अपग्रेड करेगा। जल्द ही एनएसआई के टेक्नोक्रेट्स की एक टीम बांग्लादेश की विजिट करेगी। बांग्लादेश ने इंडियन फूड सेक्रेटरी की बांग्लादेश विजिट के दौरान उनसे टेक्नोलॉजी सपोर्ट मांगा था। जिसपर उन्होंने फुल सपोर्ट देने का भरोसा दिया। साथ ही एनएसआई डायरेक्टर को एक्सपर्ट की टीम बांग्लादेश भेजने के निर्देश दिए।

चीनी बेचने के लिए की थी विजिट

इंडिया में बीते पिराई सेशन में 322 लाख मीट्रिक टन शुगर का उत्पादन किया गया था। इंडिया में चीनी की कुल खपत 250 लाख मीट्रिक टन है। करीब 70 लाख मीट्रिक टन चीनी का अतिरिक्त उत्पादन हुआ। चीनी के इस स्टाक को बेचने के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया बांग्लादेश, चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया व श्रीलंका से संपर्क कर रही है। सेंट्रल गवर्नमेंट के फूड सेक्रेटरी रविकान्त ने हाल ही में अतिरिक्त चीनी बेचने के लिए बांग्लादेश की विजिट की थी। जहां दो शुगर मिलों ने टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने की मांग फूड सेक्रेट्री से की थी। एनएसआई डायरेक्टर प्रो नरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने बताया कि इस महीने के लास्ट या नेक्स्ट मंथ के फ‌र्स्ट वीक में एक्सप‌र्ट्स का एक डेलीगेशन बांग्लादेश की शुगर मिलों की जांच पड़ताल के लिए जाएगा।

Posted By: Inextlive