Bareilly : ऊपर दिए गए ये तीन केसेस तो मात्र एग्जाम्पल भर हैं. सिटी में ऐसे हजारों कंज्यूसर्म हैं जो अपनी सब्सिडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म कर चुके हैं. अब इनके सामने नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. मगर नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर का रेट हाई होने के नाते लोग नेताओं सोशल वर्कर व पार्षदों तक का सोर्स डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर डीएसओ के यहां लगा रहे हैं ताकि उन्हें सब्सिडी वाले रेट पर ही गैस सिलेंडर मिल सके. डीएसओ के यहां सोर्स लगाने के लिए कंज्यूमर्स तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.


खत्म कोटे ने बढ़ाई मुसीबतऑफिसर्स की मानें तो ज्यादातर कंज्यूमर्स अभी तक सŽिसडी वाले सिलेंडर का कोटा खत्म कर चुके हैं। 15 जनवरी तक 60 परसेंट लोगों का कोटा खत्म हो जाएगा। बरेली डिस्ट्रिक्ट में इंडेन, भारत व एचपी तीनों एलपीजी कंपनियों के टोटल कंज्यूमर्स की संख्या 7,68,000 है। इनमें से सिर्फ बरेली अर्बन के 21 एजेंसियों से 3,00,000 कंज्यूमर्स जुड़े हुए हैं। फोन पर सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट


कम रेट गैस पाने के लिए डीएसओ के पास सबसे अधिक टेलीफोनिक रिक्वेस्ट आ रही हैं। डीडीपुरम, सुभाषनगर, जनकपुरी सहित अन्य एरिया से डेली 2 से 3 लोग गैस दिलाने की मांग फोन पर कर रहे हैं जबकि कई कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जो डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिस पहुंच कर खुद के घर पार्टी होने का हवाला देकर गैस प्रोवाइड कराने की मांग कर रहे है। सिलेंडर दिलाने के लिए एक वीक में ही डिस्ट्रिक्ट सप्लाई डिपार्टमेंट में 30 से ज्यादा मामले आ चुके हैं।  अपने कोटा से ही दिला दीजिएगैस सिलेंडर पाने के लिए कंज्यूमर्स डीएसओ से पर्ची मांगने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, ताकि पर्ची दिखाकर वह एजेंसी से आसानी से गैस ले सकें। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि साहब आप अपने कोटे से ही गैस दिला दीजिए।

सेल्स ऑफिसर के यहां भी सोर्सडीएसओ के यहां ही नहीं गैस के लिए एजेंसी और एलपीजी सेल्स ऑफिसर के यहां भी सोर्स लगाने वालों की लंबी फेहरिस्त है। एजेंसी ओनर्स की मानें तो आए दिन उनके पास किसी न किसी नेता, सोशल वर्कर और पार्षद का फोन गैस दिलाने के लिए आता है। इनका कहना है कि नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर सब्सिडी दर में प्रोवाइड कराने में वे सक्षम नहीं है बावजूद इसके लोग इन पर गैस दिलाने के लिए प्रेशर बना रहे हैं। दाम के आगे नतमस्तकसब्सिडी के आगे नॉन सब्सिडी सिलेंडर के बढ़ते दाम ने कंज्यूमर्स को नतमस्तक कर दिया है। करंट टाइम में सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 430 रुपए हैं जबकि इसकी तुलना में नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम कहीं अधिक है। 1 जनवरी से नॉन सब्सिडी सिलेंडर के दाम 220 रुपए बढऩे के बाद नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 1268 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। इसकी वजह से कंज्यूमर्स कोई भी फॉर्मूला अपना कर कम रेट में गैस पाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

Posted By: Inextlive