PATNA: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए होने वाले सर्वेक्षण का मंगलवार को शुभारंभ किया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के नाम से होने वाला यह सर्वे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा हर जिले के चयनित गांवों में पहली अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाएगा। मंत्रालय द्वारा नामित एजेंसी यह सर्वे करेगी। सर्वेक्षण का शुभारंभ

अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया जिसमें कई जिले के डीडीसी भी मौजूद थे।

मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह सर्वेक्षण 100 अंकों का होगा और इसके आधार पर जिलों की रैंकिंग तय की जाएगी। स्वच्छता के मानदंडों पर प्रगति के लिए 35 अंक, सार्वजनिक स्थलों पर सफाई के लिए 30 अंक एवं ग्राम स्तर पर फीडबैक के आधार पर 35 अंक दिए जाएंगे। स्कूल,

आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाट-बाजार एवं धार्मिक स्थल पर स्वच्छता का आंकलन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले जिलों को 2 अक्टूबर को दिल्ली में एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

Posted By: Inextlive