RANCHI :राज्य के सरकारी स्कूलों की दीवारों पर अब स्कूल के शिक्षकों के नाम और मोबाईल नंबर लिखे जाएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के डीईओ और डीएसई को निर्देश जारी किए हैं। अपने निर्देश में कहा गया है कि सभी स्कूलों में कौन शिक्षक, कौन विषय बच्चों को पढ़ाएंगे और शिक्षकों का मोबाईल नंबर नोटिस बोर्ड पर लगाए जाएं। अगर कोई शिक्षक उपस्थित नहीं होता है तो ऐसे शिक्षकों की शिकायत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी कर सकेंगे। मतलब साफ है कि अब स्कूलों से शिक्षकों के गायब रहने की मंशा को विराम लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने हथौड़ा चला दिया है।

बेस्ट स्टूडेंट का नाम नोटिस बोर्ड में

शिक्षा विभाग के निर्देश में कहा गया है कि ऐसे मुखिया का भी नाम स्कूल की दीवारों पर अंकित होना चाहिए, जिन्होंने स्कूल के लिए सराहनीय काम किया। साथ ही सौ प्रतिशत उपस्थिति और बेहतर रिजल्ट देने वाले छात्रों के भी नाम स्कूल के नोटिस बोर्ड पर अंकित करें। बता दें कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री को शिकायत मिली थी कि स्कूलों में नियुक्त शिक्षक खुद की जगह किसी और को पढ़ाने के लिए भेज देते हैं।

Posted By: Inextlive