-सीएम नीतीश कुमार की पहल से स्ट्रैंड रोड पर बंगला आवंटित

PATNA: बचपन से अणे मार्ग और सर्कुलर रोड में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सरकारी आवासों में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने नया आशियाना ढूंढ़ लिया है। नया पता होगा दो स्ट्रैंड रोड है। इसी मोहल्ले में एक्स सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी का आवास है। सीएम नीतीश कुमार की पहल पर विधानसभा पूल से तेज प्रताप को जो बंगला आवंटित होने जा रहा है, उसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। सिर्फ अधिसूचना निकलना बाकी है। पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही तेज प्रताप पटना में अपने लिए अलग सरकारी आवास चाह रहे थे।

सीएम के दिया था भरोसा

उन्होंने पहले भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी और सचिव चंचल कुमार से गुजारिश की थी। टालमटोल के बाद सीधे सीएम से संपर्क करने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर मीडिया में बयान दिया कि सीएम से बात नहीं कराई जा रही है। इसके बाद सीएम ने खुद हस्तक्षेप कर तेज प्रताप को आश्वस्त किया था कि उन्हें विधायक की हैसियत से राजधानी में रहने के लिए सरकारी आवास दिया जाएगा। तेज प्रताप को पहले दारोगा राय पथ में आवास दिया गया था, जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया था और हार्डिग रोड स्थित दो नंबर बंगला चाह रहे थे। अब स्ट्रैंड रोड में बंगला दिया जा रहा है।

Posted By: Inextlive