KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर टीटीई लॉबी बनकर तैयार हो गया है। जहां जल्द ही ट्रेनों में जाने से पहले सभी टीटीई को बायोमैट्रिक अटेंडेंस देना अनिवार्य हो जाएगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन में बहुत दिनों से टीटीई लॉबी की जरूरत थी। लॉबी न होने की वजह से टीटीई को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। टीटीई की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पीएफ एक पर पार्सल विभाग के पास खाली पड़ भवन में लॉबी का निर्माण कराया गया है।

----

6.12 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म:स्वास्थ्य विभाग की ओर से संडे से 28 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले में 6.12 लाख बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी। डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ.एके कनौजिया ने बताया कि पोलियो का असर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ऐसे में इस अभियान को चलाया गया हे। कानपुर में जन्म से 5 साल के 6,12,108 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। इस अभियान के लिए 2149 बूथ बनाए गए है। साथ ही 2001 टीमें काम करेगी। इसके अलावा 70 मोबाइल टीमें आर 112 ट्रांजिट टीमें भी पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी। अभियान के पर्यवेक्षण के लिए 580 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

Posted By: Inextlive