-मुख्य सचिव ने कमजोर बच्चों की पहचान को दिया निर्देश

क्कन्ञ्जहृन्: अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे जो गणित या अन्य विषयों में कमजोर हैं, उसे स्कूलों में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार ने इसका दायित्व बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को सौंपा है। स्कूल में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण में सुधार को लेकर हाल ही में सीएम के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह और बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें यह बातें सामने आई कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्लास तीन से पांच के स्टूडेंट्स सामान्य गणित के सवाल भी हल नहीं कर पाते हैं। अंजनी कुमार और दीपक कुमार ने इस पर चिंता जताते हुए हुए परियोजना परिषद के निदेशक संजय सिंह को ऐसे कमजोर बच्चों को चिन्हित कर स्कूल सत्र के दौरान इनके विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

विशेष पढ़ाई की होगी व्यवस्था

सुझाव दिया गया कि स्कूल अवधि में मध्याह्न भोजन समाप्त होने के बाद कमजोर बच्चों को शिक्षक गणित या अन्य सामान्य विषयों को विस्तार से बताएं। इसके बाद परियोजना परिषद ने स्कूल के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया कि शिक्षक की मदद से स्कूल के कमजोर बच्चों को चिन्हित करें और रोज दोपहर में विशेष पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कमजोर बच्चों के लिए शिक्षकों के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण सामग्री भी तैयार कराएं, जिसमें अधिक फोकस गणित पर हो।

Posted By: Inextlive