jamshedpur: महिला सुरक्षा को लेकर लगातार हाय तौबा मचती रही है. इसके बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जस्टिस जेएस वर्मा कमिटी की सिफारिशों के बाद गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के रोड ट्रांसपोर्ट एंड एनएच मिनिस्ट्री ने ट्रांसपोर्ट सर्विस में महिलाओं की सिक्योरिटी व सेफ्टी इंश्योर करने की पहल की है.

अब महिलाओं को सफर करने में होगी आसानी

इसके तहत मिनिस्ट्री ने कई रूल्स बनाए हैैं। इसके इम्प्लीमेंटेशन की जिम्मेवारी सभी स्टेट गवर्नमेंट को सौंपी गई है।

DC व SP को भेजा letter
सेंट्रल रोड ट्रांसपोर्ट एंड एनएच मिनिस्ट्री द्वारा भेजे गए डाइरेक्शन के बाद स्टेट के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने सभी डिस्ट्रिक्ट को लेटर इश्यू कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में वीमेन सेफ्टी इंश्योर करने का निर्देश दिया है। ताकि इस दिशा में प्रॉपर एक्शन लिया जा सके.           

बसें होंगी women special
स्टेट में अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (यूडीडी) की बसों में वीमेन के लिए फैसिलिटी इंश्योर करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत इनमें से कुछ बसों को महिलाओं के लिए आइडेंटिफाई कर उनके लिए ही चलाया जाना है। सेलेक्टेड बसों का ट्रांसपोर्टेशन केवल महिलाओं के लिए ही होगा। इस फैसिलिटी के शुरू होने से सिटी की महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। वे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा-आ सकेंगी।
Educational institute के लिएfix होगा time-table
एजुकेशनल सेंटर, स्कूल, कॉलेज, वर्क प्लेस तक जाएंगी। इसके लिए स्कूल व कॉलेज की टाइमिंग के हिसाब से बसों का टाइम-टेबल फिक्स करने का निर्देश दिया गया है.  इन बसों का यूज स्टूडेंट्स के साथ ही वर्किंग व छात्रावास में रहने वाली लड़कियां कर सकेंगी। ऐसे में कॉलेज व स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स के लिए यह काफी हेल्पफुल साबित होगा।  

Drivers का बनेगा Identity Card
बसों और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ऑनर के साथ ही कंडक्टर, पुलिस स्टेशन का नंबर सहित दूसरे इंफॉर्मेशन की जानकारी लिखी होनी चाहिए। इसमें सबसे इम्पोर्टेंट बात यह है कि सभी ड्राइवर्स को आईडेंटिटी कार्ड इश्यू करना है। पुलिस को यह जिम्मेवारी दी गई है। आशा की जा रही है कि जल्दी ही इस दिशा में कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

Report by : Jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive