अब अगर आप एयर इंडिया की फर्स्‍ट क्‍लास और बिजनेस क्‍लास में ट्रैवल कर रहे हैं तो आप कुछ भी खाने से पहले उसे टेस्‍ट कर सकते हैं. एयरइंडिया ने इसके लिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में फूडिंग सर्विसेस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ताजसैट्स के साथ साझेदारी की है.


अब चखकर चूज करें अपना खानाएयर इंडिया ने अपने फर्स्ट और बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक नई फैसिलिटी शुरू की है. इस फैसिलिटी से आप एयर इंडिया के फर्स्ट और बिजनेस क्लास में सफर करने के दौरान अपनी पसंद और स्वाद का खाना खा सकते हैं. दरअसल एयर इंडिया जल्द ही टेबल सेट अप योजना लेकर आने वाली है. इस स्कीम के तहत आप अपने मीनू को टेस्ट करके चूज कर सकते हैं. इससे आपको बेमन के खाने से आजादी मिलेगी. ताज सैट्स से हुई एसोशिएशन


फूडिंग सर्विसेस अवेलेबल कराने वाली कंपनी ताजसैट्स ने एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है. यह कंपनी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में अपनी सर्विसेस अवेलेबल कराती है. इस कंपनी में फूड प्रॉडक्शन विंग के डायरेक्टर सतीश अरोड़ा ने बताया कि एयर इंडिया की फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में ट्रैवल करने वालों को टेस्ट और प्रिफरेंस के बेसिस पर मील्स प्रोवाइड करने के लिए टेबल सेटअप की प्लानिंग को लाया जा रहा है. एयर इंडिया स्टार अलांयस में शामिल

एयर इंडिया हाल ही में ग्लोबल एविएशन कंपनीज के ग्रुप स्टार अलांयस में शामिल हो गई है. इसके लिए एक ऑपचारिक समारोह आने वाली 11 जुलाई को संपन्न किया जाएगा.  गौरतलब है कि इस ग्रुप के नेटवर्क में डेली 21,980 फ्लाइट्स और इसके मेंबर्स के पास 4,338 विमान हैं जो 195 कंट्रीज को 1328 एयरपोर्ट्स से जोड़ती है.

Posted By: Prabha Punj Mishra