First time A new eye tracking technology is going to introduced in Lenovo laptop which enable our eyes to control the computer system


 सोचिए कि आप ट्रेन में सफर कर रहे हों, और आपके लैपटॉप या नोटबुक कंप्‍यूटर का टचपैड अचानक काम करना बन्‍द कर दे, तो ऐसे में आप क्‍या करोगे !!! सोचो सोचो, अब अगर आपको यह शक्‍ित मिल जाए कि आप अपनी आंखों से ही देख्‍ाकर कंप्‍यूटर नेवीगेशन को कन्‍ट्रोल कर सकें तो क्‍या मज़ेदार बात होगी।

तो चलिए ये शक्‍ित आपको दे ही देते हैं। आने वाले कुछ समय में लैपटॉप, नोटबुक कंप्‍यूटर आपकी आंखों के इशारों पर चलने लगेंगे, यानि कि यह टेक्‍नोलॉजी जल्‍दी ही हमारे सामने आ जाएगी, जब आप अपने लैपटॉप माउस या टचपैड की जगह पर अपनी आंखों की मूवमेंट से ही कंप्‍यूटर नेवीगेशन को कन्‍ट्रोल कर सकेंगे। हांथों से कंप्‍यूटर चलाने में असमर्थ लोंगों के लिए यह टेक्‍नोलॉजी विशेष रूप से फायदेमंद रहेगी।

Tobii Technology कम्‍पनी के नाम पर ही इसे नाम दिया गया है। Lenovo कंप्‍यूटर्स द्वारा बनाया गया विश्‍व का यह पहला लैपटॉप आई कन्‍ट्रोल टेक्‍नोलॉजी से लैस है। Tobii की यह आई ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी कंप्‍यूटर इंटरैक्‍शन को और ज्‍यादा बढ़ाएगी, ऐसा तमाम विशेषज्ञ मानते हैं। Eye-recognition technology वैसे तो स्‍पाई मूवीज़, और साइंस फिक्‍शन के क्षेत्र में काफी समय से चलन में है, लेकिन लैपटॉप प्रयोग करने वालों के लिए यह बिल्‍कुल नई बात है।

इस लैपटॉप में प्रयोग हुआ यह आई सेंसर आंखों की स्‍िथरता और आंखों की कार्निया पर पड़ने वाले प्रकाश के रिफ्लेक्‍शन को काफी सटीक रूप में नापकर सिस्‍टम पर उसी गति से प्रतिक्रिया करता है। आसान शब्‍दों में समझें तो यह टेक्‍नोलॉजी उसी तरह काम करती है, जैसे कि हम आप किसी के सामने खड़े होने पर उसकी आंखों की मूवमेंट से यह जान जाते हैं कि वह व्‍यक्‍ित किस ओर देख रहा है।

इस टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल से पहले ही तमाम लोग यह मानने लगे हैं, कि आई ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल से दिनभर कंप्‍यूटर पर काम करने वालों के लिए और सिरदर्द बढ़ जाएगा, क्‍योंकि उनकी आंखों को दिनभर ज्‍यादा कसरत करनी पड़ेगी। लेकिन Tobii technology के टेक्‍नीकल हेड की मानें तो Eye Tracking टेक्‍नोलॉजी के इस्‍तेमाल से आंखों को कोई ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं होगी, बल्‍कि यह टेक्‍नोलॉजी बिना किसी तकनीकि जटिलता के आसानी से काम करेगी।

Freedom of head Movement : आप यह मत सोंचिएगा कि ऐसे सिस्‍टम पर काम करने वालों को अपना सिर हिलाने की छूट नहीं होगी, बल्‍कि आई ट्रैकिंग सिस्‍टम से लैस कंप्‍यूटर पर काम करने वालों को काम के दौरान अपना सिर हिलाने डुलाने की पूरी छूट होगी। लैपटॉप में लगा मोशन सेंसर यानि Eye Tracker एक अद्रश्‍य लेकिन निर्धारित बॉक्‍स क्रियेट करेगा, जिसका दायरा यूज़र को अपना सिर मूव करने की पूरी छूट देगा। यहां तक कि यूज़र की एक आंख यदि आई ट्रैकर की रेन्‍ज से बाहर हो,तब भी कंप्‍यूटर आई कमाण्‍ड्स को प्राप्‍त कर लेगा।

लैपटॉप में पहली बार इस्‍तेमाल हुई यह आई ट्रैकिंग टेक्‍नोलॉजी तकनीकि रूप से है तो काफी मुश्‍िकल,साथ ही इसकी कुछ सीमाएं भी हैं, लेकिन इसे इस्‍तेमाल करने वाले सामान्‍य कंप्‍यूटर यूज़र्स और हांथों से काम करने में असमर्थ लोगों के लिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण साबित होगी।

Posted By: Chandramohan Mishra