-कुलपति ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का नहीं लिया ज्ञापन

-सचिवालय में स्टूडेंट्स नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

आगरा। मा‌र्क्सशीट और कुर्सियों का रंग केसरिया किया जाने का विरोध कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और छात्रों की पुलिस से जमकर तकरार हुई। कुलपति के कार के आगे लेटने वाले छात्रों पर पुलिस और गार्डो ने बल प्रयोग किया। पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में भी लिया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया।

केसरिया रंग का हुआ विरोध

विवि की मा‌र्क्सशीट और जुबली हॉल में लगने वाली कुर्सियों का रंग केसरिया करने के विरोध में मंगलवार सुबह एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति को ज्ञापन देने गए थे। कार्यकर्ता कुलपति सचिवालय के बाहर बैठे थे, उन्हें पता चला कि कुलपति डॉ। अरविंद दीक्षित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।

कुलपति के विरोध में लगाए नारे

उन्हें देख कुलपति अपने कार्यालय आ गए। कार्यकर्ता भी उनके कार के पीछे नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया। सभी लोग बाहर ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि कुलपति को ज्ञापन देंगे, लेकिन कुलपति ने इंकार कर दिया। करीब एक घंटे तक छात्र बाहर ही धरने पर बैठे रहे।

गाड़ी के आगे लेटे स्टूडेंट्स

दोपहर करीब ढाई बजे जब कुलपति जाने लगे तो कार्यकर्ता उनकी कार के आगे लेट गए। पुलिस और विवि के गार्डो ने उन्हें हटाने के लिए जमकर खींचतान की। 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद कुलपति को बाहर निकाला गया।

सुरक्षाकर्मियों ने की मारपीट

इसके बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को पकड़ लिया। उनको जमकर पीटा। एक छात्र गौरव शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर हरीपर्वत थाने पहुंच गई। इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेश चंद गौतम ने बताया कि छात्र को बाद में छोड़ दिया गया। साथी को हिरासत में लेने पर एनएसयूआई कार्यकर्ता व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा, सतीश सिकरवार, दीपक शर्मा, अंकुश गौतम, ललित त्यागी, प्रशांत यादव, सचिन, हर्ष उपाध्याय थाने पहुंच गए।

Posted By: Inextlive