PATNA : जेईई मेन सेकेंड फेज की आंसर-की जारी हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर-की पर स्टूडेंट्स से आपत्ति मांगी है. परीक्षा 7 से 12 अप्रैल तक अलग-अलग विभिन्न पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में नौ लाख 58 हजार 619 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 16 अप्रैल तक स्टूडेंट्स आंसर-की पर जेईई मेन की वेबसाइट पर उपल?ध कराए गए लिंक पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. छात्रों को एक प्रश्न पर आपत्ति के लिए 1000 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगे. चैलेंज सही पाया गया तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे. पेपर वन के किसी भी प्रश्न को वे चैलेंज कर सकते हैं. सही आसंर-की का विकल्प भी वहीं पर बना हुआ है. चैलेंज के बाद आपत्ति को सुरक्षित कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की ओर से परीक्षा में दिए गए रिस्पांस को भी वे देख सकते हैं. प्रश्नपत्र और जवाब छात्रों के लॉग इन में उपलब्ध करा दिए गए हैं.

Posted By: Manish Kumar