India conducted a user specific trial of 2000 km plus range nuke capable Medium Range Ballistic Missile MRBM Agni-II from a defence base off the Odisha coast on Sunday.


ओडिशा के व्हीलर द्वीप से परमाणु हथियार ले जाने में सक्ष्म अग्नि-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को संडे को सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण स्थल-4 से मोबाइल लॉन्चर के जरिये दागा गया.अग्नि-2 मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित अग्नि सिरीज़ मिसाइलों का हिस्सा है. यह एक 20 मीटर लंबी अग्नि-2 मिसाइल दो चरण वाली ठोस प्रणोदक बैलिस्ट मिसाइल है, जो कि दो ह़ज़ार किलोमीटर तक की दूरी तक 1000 किलोग्राम तक का परमाणु हथियार ले जा सकती है.
परीक्षण के दौरान मौजूद रहे डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि मिसाइल के संपूर्ण प्रक्षेपण पथ पर अत्याधुनिक रडारों, दूरमापी निरीक्षण केंद्रों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक उपकरणों और समुद्र में प्रभाव स्थल के नजदीक स्थित जहाजों से नजर रखी जा रही थी. ये मिसाइल पहले से ही भारतीय सेना का हिस्सा है और संडे को इसका परीक्षण सेना की सामरिक बल कमान ने प्रशीक्षण अभ्यास के रूप में किया.

Posted By: Garima Shukla