जन्म तारीख़ के अनुसार जिसकी जन्मतिथि का अंक एक है इस प्रकार के व्यक्तियों के लिए यह वर्ष विशेष महत्व का होगा। “एक” अंक सूर्य ग्रह का सूचक है। प्रतिनिधि ग्रह इस अंक को पूर्णत: प्रभावित करता है। चूंकि सभी अंकों का आधार “एक” ही है अतः इस अंक वाले जातक वर्ष भर सृजनात्मक वैयक्तिक एवं विधायक गुणों से युक्त रहेंगे।

इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता कि हमारे सौरमंडल में कुल 9 ग्रह हैं एवं हमारे अंक भी 9 ही हैं, जिनके द्वारा सभी प्रकार की गणनाएं की जाती हैं। प्रत्येक अंक किसी न किसी ग्रह के प्रतिनिधि अंक होते हैं। इस आधार पर आगामी नववर्ष-2019 में 1 से 9 की संख्या वाले जातकों की शुभाशुभ व्याख्या आवश्यक है।

अंक ज्योतिष में जन्म तारीख़ के अनुसार, जिसकी जन्मतिथि का अंक एक है, इस प्रकार के व्यक्तियों के लिए यह वर्ष विशेष महत्व का होगा। “एक” अंक सूर्य ग्रह का सूचक है। प्रतिनिधि ग्रह इस अंक को पूर्णत: प्रभावित करता है। चूंकि सभी अंकों का आधार “एक” ही है, अतः इस अंक वाले जातक वर्ष भर सृजनात्मक, वैयक्तिक एवं विधायक गुणों से युक्त रहेंगे। उनमें क्रियाशीलता का गुण उभरकर सामने आएगा। सोचे हुए सभी कार्य लगभग सु-सम्पादित होंगे।

मकर संक्रान्ति से हो जाएगा भाग्योदय

इस अंक वालों में सकारात्मक विचारधारा विकसित होगी तथा दृढ़निश्चय के साथ प्रगतिशील निर्णय लेंगे। पूरे वर्ष किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख़ को जन्म लेने वाले इस अंकफल से पूर्णत:प्रभावित रहेंगे। नवीन कार्यों की शुरुआत सफल रहेगी। विशेषत: सूर्य के मकर-संक्रान्ति में प्रविष्ट होने के साथ ही एक अंक वाले जातकों का भाग्योदय-वर्ष प्रारम्भ हो जाएगा।

लंबित योजना मूर्तरूप लेगी


अध्ययन, व्यवसाय एवं आर्थिक दृष्टि से इस अंक वाले वर्ष पर्यंत उन्नति के शिखर तक पहुंचेंगे। किन्तु आवश्यकता होगी पारदर्शी आत्मलोचन की, क्योंकि तरक़्क़ी के उत्साह में ग़लत निर्णय भी हो सकता है। किसी लंबित योजना को मूर्तरूप मिलेगा। विचारों को क्रियान्वित करने का अवसर प्राप्त होता रहेगा, उस अवसर को समयानुसार पहचानने की क्षमता जागृत करनी होगी। स्वकार्य एवं स्वक्षेत्र में सम्मान के अधिकारी होंगे।

 

इस दिन से हो जाएंगे और प्रभावशाली

पारिवारिक एवं आपसी तालमेल बना रहेगा। शत्रु तो उत्पन्न होंगे,किन्तु “एक”अंक के प्रभावशाली तत्व उन्हें प्रत्यक्ष नहीं होने देंगे। 16 अप्रैल-2019 के उपरान्त “एक” अंक का प्रभाव सकारात्मक होते हुए तीव्र होगा, जो इस अंक के व्यक्तियों को प्रभावशाली बनाएगा।      

शुभ दिन और तारीख 


एक अंक के जातकों के लिए प्रभावशाली दिन रविवार और सोमवार होगा। यह और भी अच्छा होगा यदि उनका अपना अंक भी इन दिनों के अंक से मेल खाता हो; इनके मेल खाने वाले अंक 2,4,7 अर्थात् किसी भी माह की 2,4,7,11,13,16,20,22,25,29 और 31 तारीख़ को यदि कोई कार्य करते हैं तो वह शुभ होगा, कार्य के सफल होने की संभावना ​अधिक होगी। 

शुभ रंग

इस एक अंक वालों के लिए सुनहरी, पिला-ताम्बाई या सुनहरा ताम्बाई रंग शुभ है।

शुभ रत्न

इस अंक के लाभप्रद श्रेष्ठतम रत्न-पुखराज, पीला हीरा या इनसे मेल खाते अन्य रत्न। इन रत्नों को इस प्रकार धारण किया जाय कि वह त्वचा को स्पर्श करते रहें।

कुल मिलाकर “एक”अंक के जातक आगामी वर्ष पर्यंत सुखी रहेंगे।

— ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

अंकशास्त्र: 1 अंक वाले ऐसे करेंगे कार्य तो सफलता चूमेगी कदम

Numerology: नंबर वन तो हमेशा होता है नंबर वन

Posted By: Kartikeya Tiwari